देश

national

क्षत्रिय महासभा द्वारा पूर्व सांसद स्व.सुजान सिंह बुंदेला को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिले की तहसील मड़ावरा मुख्यालय पर क्षत्रिय महासभा द्वारा एक शोक सभा संपन्न की। सभा में ललितपुर-झांसी संसदीय क्षेत्र के दो बार सांसद रहे बड़े दाऊ सुजान सिंह बुंदेला एवं बहादुरपुर निवासी अरविन्द्र सिंह के पूज्य पिताश्री के देवलोक गमन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। सभा में पंचम सिंह तोमर ने कहा कि सुजान सिंह बुंदेला जी ललितपुर की राजनीति के चाणक्य भी थे और भीष्म पितामह भी। सुजान सिंह बुंदेला जमीन से जुड़े हुए नेता थे उन्होंने प्रधानी के चुनाव से लेकर राजनीति की तमाम बुलंदियों को छुआ इसके बावजूद उनका मिलनसार व्यक्तित्व सदैव फलदार वृक्ष की तरह रहा। इस अवसर पर पंचम सिंह तोमर,नारायण सिंह सेंगर,शेर सिंह तोमर,पत्रकार विजय सिंह सेंगर,डॉ शिवकरन सिंह तोमर,किशोर सिंह गौर,अजय राजा,प्रदीप राजा,अभयराजा,अमित राजा,रविन्द्र सिंगब,प्रिंस राजा,विवेक राजा,गजेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह,शक्ति राजा सहित दर्जनों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'