कमल सिंह
बाँदा रानीदुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में विश्व योग सेवा ट्रस्ट बांदा ने डॉ मुकेश यादव प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी।विश्व योग सेवा के संस्थापक योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने कहा कि डॉ साहब अपनी जीवनशैली के साथ योग को जोड़कर योग की ताकत को अनुभव करते हुए सेवाकाल के दौरान अपने छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का समाधान योग के द्वारा कैसे किया जाए ?समन्वयात्मक योग के अनेक प्रशिक्षण दिलाए। योग के प्रति आपकी रुचि,मानव सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से आपने ऐसे अनेक उत्कृष्ठ कार्य किए हैं जिनके लिए आपको सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर योगाचार्य रमेश पटेल ,इं.राजेश कुमार सिंह, डॉ शिव प्रकाश सिंह,अखिलेश सिंह राजपूत,अभय प्रताप सिंह पटेल,कैलाश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।