इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से की वार्ता
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ललितपुर का जिलाध्यक्ष पार्टी के कर्मठ नेता नैपाल सिंह यादव को नियुक्त किया है। नैपाल सिंह के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर शनिवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये अपनी आगामी रणनीति से पत्रकारों को अवगत कराया।
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष नैपाल सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों और व्यापारियों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया गया। इन योजनाओं के संचालन से जहां किसानों को राहत मिली तो वहीं युवाओं को रोजगार देने का काम भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया और जिन युवाओं को रोजगार मिलने में समय लगा, उन युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी देने का काम सपा सरकार ने किया। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना संकटकाल में समाजवादी मैस का संचालन ललितपुर में किया गया, जिससे हजारों लोगों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराया गया। साथ ही खाद्यान्न किट का भी वितरण किया गया। आगामी निकाय चुनाव को लेकर सपा जिलाध्यक्ष नैपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से निकाय चुनाव में उतरेगी। सपा का शीर्ष नेतृत्व द्वारा चयन किये जाने वाले प्रत्याशी के प्रति समर्पित होकर कार्य करते हुये चुनावी मैदान में संघर्ष करने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, गीता मिश्रा, उत्तम सिंह चौहान, खिलान सिंह यादव, राजेश यादव, आल्हाप्रसाद निरंजन, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, स्नातक विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, शेर सिंह तोमर, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, शत्रुघन यादव, रामविलास रजक, महेन्द्र प्रताप सिंह, गिन्नी राजा, जगदीश यादव, मु.अनवर, नितेश राज, रीतेश साहू, डा.फरजन अली, विनोद रैकवार, आधार सिंह यादव, करन पटेल, कैलाश पटेल, चन्दन पटेल, धनीराम रजक, राजेश गंधर्व, राजीव, रहीश, रामकुमार, गौरव, दीपक, मानसिंह यादव, प्रमोद यादव समोगर, गेंदालाल, राजवीर सिलावन, वीरपाल, भगवान सिंह, जयसिंह, अरसद मंसूरी, गोलू, तेज सिंह राजपूत, करन सिंह लोधी, रोहित, धर्मेंद्र, रामप्रताप, मोहन, तुलसीराम अहिरवार, संजू बरार, रामलखन, सौरभ, जितेन्द्र यादव, रिंकू, बद्री दैनपुरा, अमर पटेल, कुन्जन सिंह, भरत रैकवार, हरगोविन्द कुशवाहा, राजेश, शिशुपाल जाखलौन, हरीसिंह, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।
मासिक बैठक संपन्न
नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का पार्टी की विचारधारा के अनुरूप पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे व जिले में किसानों की बदहाल व्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी, गडढा युक्त सड़कों को सही कराने में सरकार की विफलता आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी तथा समय-समय पर जनता के विभिन्न मुद्दों का उठाते रहेंगे।