इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ब्लॉक स्तरीय गठन की तिथियां घोषित, शोक सभा हुई सम्पन्न
ललितपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई ललितपुर की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गत माह 7 मार्च तक प्राप्त सदस्यता आवेदनों की जांच पूर्ण हो गई है और 2 अप्रैल को अनंतिम सदस्यता सूची ब्लॉकवार जारी कर दी जायेगी। साथ ही निर्णय लिया गया कि गठन जिलाध्यक्ष में निर्देशन में किया जाएगा। गठन ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। गठन के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें बार में राजू तिवारी, बिरधा रमेश श्रीवास्तव, जखौरा में सम्राट राजा, मड़ावरा अरविंद गोस्वामी, महरौनी में प्रवेश श्रीवास्तव, नगर और तालबेहट में अभिषेक अनौरा को बनाया गया। गठन की तिथियां भी जारी की गई, जिसमें बार 7 अप्रैल, बिरधा 11 अप्रैल, जखौरा 14 अप्रैल, मड़ावरा 16 अप्रैल, महरौनी 18 अप्रैल, तालबेहट 21 अप्रैल, ललितपुर नगर 23 अप्रैल को गठन किया जाएगा। बैठक के अंत में पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला, पत्रकार लक्ष्मीनारायण ताम्रकार की माता जी, पत्रकार राकेश अवस्थी की माताजी, पत्रकार उमाशंकर सोनी के चाचा जी के निधन पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया। बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता, सुदामा प्रसाद दुबे, जिला महामंत्री सम्राट राजा एड, अभिषेक अनौरा, प्रवेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र लिटौरिया, अरविंद गोस्वामी उपस्थित रहे।