इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। शासन के के आदेश के अनुपालन में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान 01 से 30 अप्रैल 2023 तक चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। माह अप्रैल 2023 में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में वार्ड नं. 01 सिद्दनपुरा में वार्ड नं. 3 व 8 की दलैल को सम्मलित करते हुए वृहद सफाई अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई, झाड़-झक्कड़ की कटाई आदि कराते कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जायेगा। इस दौरान ईओ, स्वास्थ्य लिपिक, शमीम खांन, गैरिज प्रभारी अमित कुमार, अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य नायक, राहुल, सन्जू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।