इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है।इसी क्रम में ब्लाक जखौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी में ग्राम प्रधान बलवंत सिंह द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया एवं कक्षा छः के बच्चों का प्रवेश उत्सव मनाया गया।जो बच्चे कक्षा 6 में आए हुए हैं।उनको टीका लगाकर उनके ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका अभिवादन किया गया।साथ ही में कक्षा आठ के बच्चों की विदाई का भी समारोह का आयोजन किया गया।परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जो कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाए हैं।उन बच्चों का ग्राम प्रधान बलवंत सिंह द्वारा शील्ड और मेडल भी प्रदान किए गए।ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि विद्यालय में आने वाले सभी बच्चे मन लगाकर खूब पढ़ें और इस गांव का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में प्रतिभा यादव,सीमा जैन,तारा तिवारी,नंदनी खुर्शीद बानो उपस्थित रहे।अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाकिर ने सभी का आभार प्रकट किया।