देश

national

83 लीटर शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर पांच लोगों को महुआ की शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 83 लीटर शराब बरामद की है। कोखराज पुलिस ने राजाराम निवासी बम्हरौली से नौ लीटर, शिवराम निवासी टेगाई से 14 लीटर शराब बरामद की है। सरायअकिल पुलिस ने बीरेन्द्र निवासी बुद्धपुरी से 20 लीटर, मंझनपुर पुलिस ने सुनील निवासी समदा के कब्जे से 22 लीटर व संदीपनघाट पुलिस ने कोरई निवासी राजू निषाद के कब्जे से 18 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'