इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। ब्लॉक बार अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय बिल्ला की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों से गुजरी, इस अभियान रैली में सरकारी विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए स्लोगन लिखी तख़्तिया लेकर बच्चे चल रहे थे। गाव में भ्रमण के बाद रैली विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के प्रति जागरूक किया गया। की वह अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराये छात्रों ने नारा लगाया हम बच्चों का नारा है, शिक्षा का अधिकार हमारा है, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढी है, बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि सरकार की ओर से बच्चों को नि:शुल्क ड्रेस, निशुल्क बैग, निशुल्क जूता, निशुल्क खाना निशुल्क पेन कॉपी निशुल्क किताब प्रदान की जाती है। जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक सहदेव कुमार, सत्यनारायण मिश्रा, प्रशांत सक्सैना, आंगनवाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी नामदेव, आशा प्रीति देवी, आशा रामदेवी साहिका सविता सहित स्कूल की रसोईया आदि मौजूद रही।