देश

national

युवा कांग्रेस ने किया " यंग इंडिया के बोल सीजन - 3 " का विमोचन

Tuesday, April 18, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी कौशाम्बी  जिले  में कौशाम्बी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ई अंकुर शुक्ला की अध्यक्षता में " यंग इंडिया के बोल सीजन - 3 " प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं, जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं। इस अवसर पर जिला ई अंकुर शुक्ला ने बताया की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति पर आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष कांग्रेश आशीष मिश्रा ( पप्पू)ने कहा आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं, ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन - 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।


इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सह संयोजक प्रांजल तिवारी ने कहा कि इस अघोषित आपात काल में "यंग इंडिया के बोल" जैसे  कार्यक्रम समाज का आवाज बन रहे है और पूरे देश में युवा बड़ी संख्या में अपनी आवाज़ उठाने के लिए यंग इंडिया के बोल कार्यकम से जुड़ रहे है।


 इस अवसर पर जनपद संयोजक सर्वेश धर, डॉक्टर राजेश त्रिपाठी, नरेश तिवारी, अभिषेक मिश्रा, अमित द्विवेदी आजाद, मकबूल अहमद, जितेंद्र शर्मा ,सचिन शुक्ला, कुलदीप सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा आदि अधिक संख्या में साथी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'