राकेश केशरी
कौशाम्बी। विकासखण्ड नेवादा के कम्पोजिट विद्यालय मिश्रपुर डाहिया में विद्यालय के कर्मचारियों व छात्रों के सहयोग से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए ग्रामीणों की मदद मांगी, अभिभावकों प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हांथो में बैनर व तख्तियां लेकर नामांकन व शिक्षा से जुड़े प्रेरक नारे बुलंद किये। इस दौरान प्रधानाद्यापक राबिया, सहायक अध्यापिका- भावना मिश्रा,किरन, प्रेमलता सिंह,उमा सिंह,कुसुम सिंह, शिक्षक दिनेश सिंह व शिक्षा मित्र- हरिश्याम पाण्डेय व रेखा मिश्रा आदि मौजूद रहे।