राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड़ अंदावा में सरकारी नलकूप 23 के लगा हुआ है जिसके आगे नलकूप की काफी जमीन छूटी हुई है। जिस पर आसपास के गांव के कई लोग गोमती रखकर कब्जा किए हैं। इन दुकानकदारों के कब्जा करने से जहां एक तरफ नलकूप के कार्य में बाधा पहुंचती है वहीं हाइवे और लिंक मार्ग का मोड़ होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए दुकानदारों को हटाने की कवायद नलकूप जिलेदार राजा राम सिंह के द्वारा की गई। जिसमें जिलेदार ने वहां पर रखे गोमती दुकानदार रामबाबू, शिवकरन, रईस अहमद, राहुल, गुड्डू के नाम नोटिस जारी करते हुए गोमतियों को हटाने का निर्देश दिया। जिस पर सभी ने अपनी गोमती हटाते हुए जगह खाली कर दिया एवं जिलेदार पर आरोप लगाया की अभी भी उस जमीन पर इंदल पटेल, मलखान और ऋतिक सोनकर लल्ला सोनकर कब्जा किए हुए । जिलेदार ने उनसे सांठगांठ कर नोटिस जारी करने में दोहरा मापदंड अपनाया है। जिस कारण यह लोग अभी भी सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है।