राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ग्राम सभा बम्हरौली के मजरा भटपुरवा ने लगा विद्युत ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले जल गया था,जिसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को देने के बाद भी अभी तक न बदले जाने से ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों ने इसे अविलंब बदले जाने की मांग की है जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सके। ग्रामीणों ने बताया की ट्रांसफार्मर के जलने के शिकायत पावर हाउस में मौखिक शिकायत करने के साथ आनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई गई है,उसके बावजूद अभी तक विभाग के कर्मचारियों के द्वारा इसे बदला नहीं गया है। इससे स्पष्ट होता है की विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है और ग्रामीणों को समस्या देकर परेशान कर रहे है। रमजान का समय चल रहा है। इस समय रोजा भी रहना पड़ता है। गर्मी भी बढ़ती जा रही है। उस पर ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद सूचना देने के बावजूद ट्रांसफार्मर का अभी तक न बदला जाना विभाग की लापरवाही को दशार्ता है,जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण हाजी आबाद अहमद का कहना है कि रमजान के महीने में दिन में रोजा रखना और रात भर इस गर्मी में बिना बिजली के कटना मुश्किल हो रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना एक देने के एक सप्ताह बाद भी इसे अभी तक न बदला जाना ग्रामीणों को परेशान करना है। ग्रामीण अल्ताफ अली का कहना है कि ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी में रात कटनी मुश्किल हो रही है। घर में लगे पंखे और बल्ब शो पीस बनकर रह गए है। एक सप्ताह से बिना बिजली के रहना पड़ रह है। ग्रामीण देशराज का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर बिजली न आने से जहां गर्मी में बिना पंखों के सोना पड़ रहा है वही मोबाइल चार्ज न होने के कारण खिलौना बनकर रह गए है। मोबाइल बंद होने से जरूरत होने पर किसी भी सगे संबंधियों से बातचीत नहीं हो पा रही है।