कमल सिंह
लपरवाह स्वास्थ्य कर्मियो पर कि कार्यवाही
बांदा/ एक महिला के प्रशव होने सम्बन्धी सूचना/समाचार का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच नगर मजिस्टेªट द्वारा कराकर सम्बन्धित चिकित्सक श्रुति सक्सेना, स्टाफ नर्स मंजू, सोनम एवं अंजली व चन्द्रप्रभा के द्वारा ड्यूटी एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश महिला अस्पताल की सीएमएस को दिये हैं। उन्होंने इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना भविष्य में न होने पाये के प्रति सचेत रहने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है, अन्यथा महिला अस्पताल के सीएमएस का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जायेगी।

Today Warta