राकेश केशरी
कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के कनैली में विद्युत शार्ट सर्किट से कई किसानों के खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई,देखते-देखते ही खेत की फसल तेज लपट के साथ जलने लगी है,फसल जलने की जानकारी मिलते ही मौके पर किसानों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन दल को दिया गया है,ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करके आग पर काबू पाया है। बताया जाता है कि सोनू सिंह पुत्र होरीलाल का लगभग 4 बीघा खेत जलकर खाक हो गया है,इसी के साथ रामनाथ और चंद्रभान पुत्र सिपाही लाल सरोज के खेत में भी आग लग गई है जिससे उनके भी खेत की फसल भी जलकर खाक हो गई है अनुमान लगाया जाता है कि इस अग्निकांड की घटना में किसानों को लाखों की फसल जलकर खाक हो गई है,जिससे किसानों के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।