राकेश केशरी
हेलमेट का चालान काटने वाली पुलिस को नहीं दिखते ओवरलोड बालू,गिट्टी लदी गाड़िया
महेवाघाट,मंझनपुर कोतवाली में ओवरलोड वाहनों से वसूली जा रही इंट्री
कौशाम्बी। जिले में धड़ल्ले से ओवरलोडिंग हो रही है। रात का सन्नटा पसरने से पहले ओवरलोड बालू, गिट्टी, लादे ट्रक, टैक्टर व डम्फर सड़को पर बेरोकटोक दौड़ने लगते है। भोर का उजला होने पर ही ओवरलोड गाड़ियों में ब्रेक लगता है। आरोप है कि मंझनपुर व महेवाघाट में ओवरलोड गाड़ियों से इंट्री वसूली जा रही है। साथ ही ओवरलोड गाड़ियों को पास कराने के लिए कई पासर भी सक्रिय है,ओवरलोड गाड़ियों के आगे पीछे पसारो की गाड़ियां भी दौड़ती दिखाई देती है। आरोप है कि ओवरलोड बालू,गिट्टी लदे ट्रक डम्फर,ट्रैक्टर घाट से निकल थाने-चैकियों के सामने से बेधड़क निकलते वाहन अफसरों के खोखले के दावों की पोल खोल रहा है। इंट्री और पासरो पर अफसरों की मेहरबानी से शासकीय फरमान भी ओवरलोडिंग के खेल में बेईमानी साबित हो रहा है। शासन के फरमान पर डीएम ने ओवरलोडिंग का खेल को बंद करने का निर्देश दे रखा है। इसके बाद भी बालू, गिट्टी की ओवरलोडिंग नहीं रुक रही है। आरोप है कि ओवरलोडिंग का धन्धा सेटिंग की बदौलत फल-फूल रहा है। पासर इंट्री के साथ ही अफसरों की लोकेशन लेकर खुलेआम गाड़ियां पास करा रहें है। सबकुछ जानकर भी अफसर ओवरलोडिंग की ओर से अपनी आंखे मूंद कर बैठें हैं। इससे ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। ओवरलोडिंग से राजस्व को जहां भारी क्षति पहुंच रही है, वहीं सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। लोगो का आरोप है कि जिले में इंट्री का खेल शुरू होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी ओवरलोड ट्रक देखने के बावजूद अपनी आंखे मूंद लेते है। सबसे हैरानी की बात है कि हेलमेट व सीटबेल्ट का चालान काटने वाली यातायात पुलिस ओवरलोड गाड़ियों का चालान नहीं कर रही है। लोगों ने मामले की शिकायत अफसरों से किया है।