देश

national

निकाय चुनाव: पैरामिलिट्री के हवाले होगी मतदेय स्थल की सुरक्षा, खाका तैयार

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का मैप तैयार कर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर मतदेय स्थलों को दस जोन व 32 सेक्टर में बांटा गया है। मतदेय स्थल की सुरक्षा का जिम्मा पैरामिलिट्री के साथ पीएसी के जवानों के हाथ होगा। दोआबा की दो नगर पालिका परिषद के साथ आठ नगर पंचायतों में चार मई को मतदान कराया जाएगा। 153 वार्डों का मतदान कराने के लिए 122 मतदेय स्थल व 302 बूथ बनाए गए हैं। जहां दो लाख 76 हजार 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का मैप भी तैयार कर लिया है। मतदान केंद्र के सुरक्षा का जिम्मे पैरामिलेट्री के साथ पीएसी के जवानों को सौंपा जाएगा। वहीं 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो अपने- अपने सेक्टर व जोन के बूथों पर कड़ी नजर रखेंगे।

फोर्स की तैनाती पर एक नजर,

पैरामिलिट्री एक कंपनी, पीएसी एक कपंनी दो प्लाटून,सीओ तीन, इंस्पेक्टर 10, उपनिरीक्षक 125, हेड कांस्टेबल 625, होमगार्ड 550, महिला कांस्टेबल 300, जबकि 200 मीटर के घेरे में बूथ की सुरक्षा होगी। मतदान के दौरान बूथ से दो सौ मीटर तक पुलिस बल की कड़ी पहरेदारी रहेगी। जहां पर अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी व पुलिस के उपनिरीक्षकों को तैनात किया जाएगा। जो बूथ से दो सौ मीटर दूर तक सुरक्षा के घेरे पर पहरेदारी करेंगे।

बोले अफसर

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। हर एक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी जवान तैनात किए जाएंगे। जो हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'