यमुनानगर /प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ भाजपा उम्मीदवार सतीश त्रिपाठी उर्फ छोटू ने वार्ड नंबर 9 से नामांकन दाखिल कर जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत शंकरगढ़ निजी स्वार्थ में फस कर उपेक्षा का शिकार हो गया है।जबकि सरकार ने इसी उम्मीद के साथ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुरुआत की थी कि प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना होना पड़े लेकिन मामला इससे इतर है। जहांएक ओर योगी सरकार पंक्ति में खड़े आखिरी पायदान के व्यक्ति को भी मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वही मेरा सतत प्रयास होगा कि अगर नगर वासियों का भरपूर समर्थन मिला तो सभासद चुने जाने के बाद कोई भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे क्योंकि गरीब आज भी किसी तरह जीवन यापन करने को मजबूर है पात्र और गरीब मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इसलिए मैं चाहूंगा कि यदि वार्ड नंबर 9 की जनता ने मुझ पर भरोसा करके पुनः सेवा करने का मौका दिया तो मैं सबसे पहले बिना भेदभाव के सभी वर्ग के गरीब असहाय लोगों के लिए कार्य करना चाहूंगा ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। पिछले कार्यकाल में भी लोगों की भरपूर मदद कर कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर सुख दुख में खड़ा रहा आगे उन्होंने कहा कि नगर वासियों के सहयोग से मैं जनता की आवाज बन कर आवाज बुलंद करने का काम करूंगा।