देश

national

कृषि विविधीकरण से बढ़ेगी किसानों की आय : डीएम

Monday, April 17, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

100 कुन्तल तक गेंहू की खरीद केवल पंजियन के आधार होगी

पुरानी पद्धति छोड़कर जायद की फसलों का उत्पादन करें किसान

ब्लाकबार श्रीअन्न मिनीकिट वितरण हेतु कृषि अधिकारियों को निर्देश

ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जनपद में कृषि विविधीकरण को बढावा देने, जायद फसलों की बुवाई, मिलेट्स उत्पादन एवं कृषक उत्पादन संगठनों का डाटा शक्ति पोर्टल पर ऑन लाइन फीड करने हेतु विभागीय अधिकारियों एवं फार्मर प्रोड्सर कम्पनी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गेहॅू की अधिक से अधिक खरीद निर्धारित एमएसपी 2125 पर विक्रय हेतु समस्त कृषक उत्पादक संगठनों को अवगत कराया एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का गेहूॅ क्रय किया जाये साथ ही यह भी अवगत कराया कि 100 कु0 तक गेहॅू की खरीद केवल पंजियन के आधार पर ही की जानी है जबकि इससे अधिक मात्रा के क्रय हेतु कृषक का पंजियन एवं सत्यापन की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों से अनुरोध किया गया है कि अपने सदस्यों एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तथा बैठकों द्वारा अवगत करायें कि पुरानी पद्धति को त्यागते हुये जायद में मूंग आदि का उत्पादन करें, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। यदि उत्पादन में जनपद के किसी भी क्षेत्र में पानी की आवश्यकता है तो अवगत करायें ताकि उक्त क्षेत्र में नहरें चालू कराये जाने हेतु निर्देशित किया जा सके। खरीफ में उर्द की फसल वर्षा अधिक हो जाने के कारण खराब हो जाती है अत: जायद की फसल का उत्पादन कर उसकी भरपायी की जा सकती है। जिलाधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों से अनुरोध किया गया है कि श्रीअन्न का उत्पादन जनपद में अधिक से अधिक किया जाये क्योकि श्रीअन्न के सेवन से कई प्रकार की बीमारियों से निजात पायी जा सकती है। श्रीअन्न की मांग शहरी क्षेत्र में अधिक होने के कारण कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में श्री अन्न के मिनीकिट वितरण हेतु ब्लॉकवार ऐसे क्षेत्रों का चयन करें जहां पानी की कमी न हो एवं मिनीकिट उन्हीं कृषकों को उपलब्ध करायी जाये जो उक्त का उत्पादन करें। साथ ही सभी कृषक उत्पादन संगठनों को आश्वासन दिया कि आप अपने क्षेत्रों में श्री अन्न के बीज की मांग तैयार कर लें ताकि उसे उपलब्ध कराये जाने हेतु कृषि निदेशालय को समय से अवगत कराकर आपको उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कृषक उत्पादक संगठन अपने समस्त सदस्यों एवं क्षेत्रीय किसानों के साथ बैठक कर उन्हें जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये सुझावों से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कृषक यदि पुरानी पद्धति में बदलाव लायेगा तो निश्चित ही उसकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने अवगत कराया कि पूर्व की भांति बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं हेतु कन्ट्रोल रूम खोल दिये गये हैं। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त कृषक उत्पादक संगठनों से न्च्थ्च्व् शक्ति पोर्टल पर स्वयं ही ऑन लाइन डाटा फीड करने हेतु अनुरोध किया गया। तथा आश्वासन दिया कि किसानों को जायद एवं खरीफ में फसलों के उत्पादन हेतु कृषि विभाग से पूर्ण सहयोग एवं जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ललितपुर अनिल कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, ललितपुर संतोष कुमार सविता, प्रभारी उप कृषि निदेशक, ललितपुर राजीव कुमार भारती, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, ललितपुर सोनू मंगल, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, विषय वस्तु विशेषज्ञ,(एग्रोनॉमी) के0वी0के0डॉ0 दिनेश तिवारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ललितपुर राकेश कुमार त्रिपाठी , भूमि संरक्षण अधिकारी, महरौनी एवं ललितपुर देवेन्द्र सिंह निरंजन, सहायक निदेशक, मत्स्य, ललितपुर आर.के. भारती, निदेशक के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'