देश

national

कीटनाशक दवाएं लेकर लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। खेतों में बोई गयी मूंग दाल के लिए कीटों से बचाव के लिए दवा खरीदकर लौट रहे दो किसानों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।

बताया गया है कि गुरूवार को फसल में छिड़काव के लिए कीटनाशक लेने ग्राम सतवांसा निवासी मुलाम खान पुत्र बकीर खां एवं उस्मान खां पुत्र नत्थू खां महरौनी गये हुये थे। देर शाम जब दोनों मोटर साइकिल से अपने गांव की ओर लौट रहे थे कि तभी ग्राम कुंआघोषी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर उछल कर गिर गये। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक के पेट्रोल की टंकी फट गयी और बाइक के चीथरे उड़ गये। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मुलाम खां व उस्मान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'