इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
स्मार्ट क्लास का भव्य शुभारंभ एवं मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह
ललितपुर। महरौनी खंड शिक्षाधिकारी राजकुमार पुरोहित के करकमलों से पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंदवाहा में आज स्मार्ट क्लास का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में सोलहवीं रैंक में उत्तीर्ण छात्र कार्तिक नायक को विशेष रूप से व वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए और विद्यालय में प्रतिदिन आने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। खंड शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ साथ विशेष रूप से भारत और दुनिया के नक्शे का वितरण किया गया। जिससे उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि हो। विद्यालय स्टाफ द्वारा मानचित्र का वितरण विद्यालय में पिछले दो वर्ष से लगातार किया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा विद्यालय स्टाफ द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया व समस्त छात्र छात्राओं और विद्यालय स्टाफ के लिए शुभकामनाएं दी।