इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। जनपद में संचालित निकाय चुनाव के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस व आबकारी विभाग काफी संजीदा हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस महकमा व आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां कर रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में दविश देकर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। बताया गया है कि गणेशपुरा निवासी दीपक पुत्र राजेश कबूतरा के पास से पुलिस ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है तो वहीं शारदा पत्नी पिन्टू कबूतरा के पास से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। उन्होंने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।