देश

national

शहर में पेयजल आपूर्ति आज से होगी सुचारू

Thursday, April 27, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। विगत तीन दिनों से शहर में ठप पड़ी पेयजलापूर्ति शुक्रवार को सुचारू होने की प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रहीं हैं। इस मामले में शहर के वार्ड संख्या 26 से निवर्तमान पार्षद अनुराग जैन शैलू व पत्रकार सम्राट सिंह बनाफर ने संयुक्त रूप से तालाबपुरा डोंडाघाट स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान अधिशाषी अभियंता इंजी.संजीव कुमार ने बताया कि बीते 2 दिन पहले मोटरें जल जाने के कारण शहर में पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई है और मोटरें सुधर जाने के बाद कल आंधी चलने से 10 घंटे विद्युत कटौती के कारण गुरूवार को भी नलों से पानी नहीं पहुंच सका। उन्होंने आश्वासन देते हुये बताया कि पानी की टंकियों को लगातार मोटरों को संचालित कर भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। इस दौरान निवर्तमान पार्षद अनुराग जैन शैलू व पत्रकार सम्राट सिंह बनाफर ने शहर भर में प्रेशर से पानी की आपूर्ति कराये जाने की बात कही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'