देश

national

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,तीन की मौत,तीन घायल

Monday, April 24, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक के नीचे आ गया, हादसे में दो मासूम बच्चे और एक युवक की मौत हो गई,बाइक सवार पिता उसकी एक मासूम बच्ची और एक भतीजी की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम की नेशनल हाइवे में बाइक से कड़ा दर्शन कर वापस घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया,हादसे में पिता,पुत्री और एक भतीजी की मौत हो गई,जबकि मृतक युवक की पत्नी और दो बच्चे की हालत गंभीर है,जिन्हे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। एक साथ तीन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर परिजन रोते बिलखते कोखराज थाना पहुंचे, वही पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'