देश

national

वाटर कूलर का खण्डशिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन

Monday, April 24, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

विद्यालय की शिक्षिका शुची जोशी के प्रयास से विद्यालय को मिली सौगात

कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा के छात्रों को सोमवार को एनजीओ के तहत वाटर कूलर की सौगात मिली। विद्यालय की शिक्षिका शुची जोशी के प्रयासों से ब्रम्हस्मि अहं नामक एनजीओ के ट्रस्टी अमित पाण्डेय ने विद्यालय में पैंतालीस हजार की लागत का वाटर कूलर दान किया। जिसका सोमवार को नेवादा खण्डशिक्षा अधिकारी नीरज कुमार उमराव ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान खण्डशिक्षा अधिकारी ने समुदाय की मदद से विद्यालय को संवारने में अमिरसा के परिषदीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा पाण्डेय सहित उनकी टीम को बधाइयाँ व विद्यालय में सहयोग करने वाले प्रत्येक जनमानस आभार प्रकट किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जल ही जीवन है। समुदाय की मदद से अमिरसा विद्यालय की सूरत सवारने की मुहिम प्रेरणा का कार्य करेगी।  गर्मी के मौसम में अब यहाँ के छात्रों को शीतल जल मिलेगा। जिससे छात्रों को राहत मिलेगी। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनुराधा पाण्डेय, एआरपी विकास मिश्रा,अनुराग पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह,विवेक पाण्डेय, शिक्षिका प्रियंका गुप्ता, शुची जोशी,सबीना बानो, ब्रम्हास्मि अहं एनजीओ के ट्रस्टी अमित पाण्डेय व अन्य ग्रामीण,अभिभावक आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'