जौनपुर मछली शहर अंतर्गत आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को जन विकास संस्थान, नौपेडवा, जौनपुर द्वारा संचालित दलित एवं मुसहर समुदाय के महिलाओ एवं बच्चो के जीवन स्तर में सुधार हेतु संचालित परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरामनपुर में सामुदायिक जन संगठन रमाबाई नारी संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षा में मुसहर व दलित समुदाय बच्चों के नामांकन हेतु स्कुल चलो अभियान रैली व गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना से जुड़े हिरामनपुर गांव में लगभग 105 बच्चे और दलित व मुसहर समुदाय के 40 महिलाओं ने रैली में प्रतिभाग किया , रैली का शुभारंभ जन विकास संस्थान के सचिव श्री राजमणि व प्रधानाध्यापक श्री प्रणवीर प्रताप सिंह द्वारा किया गया । नामांकन करने हेतु स्कूल चलो अभियान परियोजना के निम्न 9 ग्राम पंचायत रामपुर कला, खरुआवा, महापुर, बोड़ेपुर, बटनहित, महापुर,नदान, सरायबीका में भी आयोजित किया जायेगा ।
रैली में सहयोग हेतु जन विकास संस्थान के कम्युनिटी डेवलपर समर बहादुर जी और सुमन जी परियोजना कोऑर्डिनेटर अरविंद जी और प्राथमिक विद्यालय हीरामनपुर से विजय कुमार, रामलाल,(सहायक अध्यापक) राजकुमारी, शिक्षामित्र, प्रेमा व सरिता आंगनवाड़ी, गीता देवी बनवासी प्रधान मौजूद रहे।