देश

national

कौशाम्बी की 238 मस्जिदों में सकुशल अदा की गई अलविदा की नमाज

Friday, April 21, 2023

/ by Today Warta





राकेश केशरी

भ्रमण पर रहे डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

कौशाम्बी। मुस्लिम समुदाय के पवित्र माह रमजान मुबारक का आखरी जुमे की नमाज कौशाम्बी जिले की सभी मस्जिदों में अपने समय से अदा कराई गई। मंझनपुर की शाही जामा मस्जिद में आखरी अलविदा जुमा की नमाज एक बजे अदा हुई। इस पाक माह का अलविदा जुमा होने के कारण बच्चों में काफी उत्साह का देखने को मिला। बच्चे नए नए कपड़े, इत्र खुशबु लगाकर नमाज अदा करने गए। वही नमाजियों ने देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। डीएम और एसपी भारी फोर्स के साथ भ्रमण करते रहे। कौशाम्बी जिले में रमजान के अंतिम जुमे को अकीदत के साथ जिले भर के 238 मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई।अकीदतमंदों ने खुतबे को सुनकर गुनाह से तौबा किया। लोगों को अमन की राह पर चलने की नसीहत दी गई। जहाँ मंझनपुर के जामा मस्जिद में मौलाना कौसर अब्बास रिजवी व करारी के शिया मस्जिद में मौलाना सैयद जमीर हैदर रिजवी ने नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम और नमाजियों ने मुल्क की सलामती, अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। नमाज पढ़कर मस्जिद से निकलने के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद भी दी। माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज होने के बाद अब लोगों को ईद के चांद का इंतजार है। लोग ईद की तैयारियों में रमजान की शुरूआत से ही लगे हैं। उधर, अलविदा की नमाज के लिए जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुबह से ही पुलिस और पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रशासन ने अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए चाक चैबंद इंतजाम कर रखा था। वही डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करके जायजा लेते रहे। रमजानुल मुबारक महीने के बारे में विस्तार से जामा मस्जिद के शाही पेश इमाम कौसर अब्बास रिजवी और सुन्नी जामा मस्जिद के पेश इमाम अकबर मौलाना ने कहा है कि रमजान का महीना बड़े ही रहमतों और बरकतों का महीना होता है। इसमें तीन असरे होते हैं। एक असरा रहमत का, दूसरा मगफिरत का और तीसरा आग से खलासी का जो अभी चल रहा है। इस आखरी असरे में कुरान पाक नाजिल हुआ था। इसलिए यह आखरी असरा काफी अहम और महत्वपूर्ण होता है। इसमें एक रात होती है जो हजार महीनों से बेहतर होती है जिसे हम शब ए कदर कहते है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यह हर जगह फोर्स तैनात किया गया है, ताकि हम लोगों को बेहतर सुरक्षा दे सकें। जो हमारे हाईवे हैं व हाईवे स्टेट है इस पर कहीं कोई ट्रैफिक की समस्या न आये। सभी लोग मस्जिद के अंदर ही बैठे हुए हैं और आज अलविदा की नमाज है इसके दृष्टिगत पूरे जिले में जहां-जहां मस्जिदों पर आज नमाज हो रही है, वहां पर व्यापाक सुरक्षा व्यवस्था है, हम लोगों ने पूरी तरह संकल्प ले रखा है की इसको सकुशल और अच्छे तरीके से अलविदा की नमाज कराया जा सके। हमारे यहां आज २३८ मस्जिदों मैं अलविदा की नमाज अदा हो रही है इस पर लगभग ढाई हजार फोर्स पीएससी सिविल फोर्स लगाई गई थी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'