राकेश केशरी
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने प्रदेश सरकार एवं विद्युत विभाग से किसानो के निजी नलकूपों का बकाया विद्युत बिल माफ करने की मांग की है, साथ ही बकाया विद्युत बिल वाले किसानो को भी मुफ्त बिजली देने की मांग की है। ग्राम घाटमपुर ब्लॉक सिराथू में किसानो से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक अप्रैल से किसानो को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया था, बावजूद इसके पखवारा भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक इस संबंध में प्रदेश सरकार का कोई स्पष्ट आदेश किसानो को प्राप्त नही हुआ जिसके चलते किसानो में उफाफोह की स्थिति बनी है और निजी नलकूप चालक किसान परेशान हैं। आगे कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस संबंध में स्पष्ट शासनादेश घोषित करे ताकि किसानो को राहत मिल सके। इसी के साथ अजय सोनी ने ऐसे किसानो को भी मुफ्त बिजली देने की मांग की है, जिनके निजी नलकूपों का विद्युत बिल बकाया है। साथ ही अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से निजी नलकूपों का बकाया बिजली बिल माफ करने की भी मांग की है। अजय सोनी के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पिछले दो तीन सालों से प्रदेश के किसानो को खेती में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के चलते भी किसानो को नुकसान उठाना पड़ा है जिसके चलते निजी नलकूप चालक किसान बकाया बिजली बिल भर पाने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं और प्रदेश सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि निजी नलकूपो का बकाया बिजली बिल माफ करे। अजय सोनी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे जिला प्रशासन कौशांबी द्वारा प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा जाएगा और किसानो के बकाया बिजली बिल को माफ करने एवं बकाया बिजली बिल न जमा कर पाने वाले किसानो को उनके नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, जय सिंह लोधी, देवराज लोधी, धीरा लोधी, घसीटे सरोज, रामकली आदि मौजूद रहे।