राकेश केशरी
कौशाम्बी।कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को मोहल्ले के युवक ने पखवाड़ा भर पहले बहाने से नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद उसे अगवा कर लिया। युवती के अचानक लापता होने की जानकारी परिजनों को हुई तो वे अवाक रह गए। खोजबीन करने के बाद दौरान घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आरोपित के परिजनों ने धमकी दी कि उसकी बेटी को जबरन रख लिया है। ज्यादा बोलेगे तो अंजाम ठीक नहीं होगा। जानलेवा धमकी के बाद पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत थाने में की। आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पिता ने रविवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।