राकेश केशरी
कौशाम्बी।पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के केवटरहा गांव में रविवार को दबंगों ने पड़ोसी युवक को पीट दिया। दोनों परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। केवटरहा निवासी शिवकरन का पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है। रविवार को कहासुनी के बाद पड़ोसी ने साथी के साथ मिल घर के बाहर बैठे शिवकरन को पीट दिया। युवक को पिटता देख घर-परिवार के साथ गांव के अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित रामबाबू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।