राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर ईंट भट्ठे में पानी पीने के विवाद में साथियों ने भट्ठा मजदूर को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
टीकमगढ़ जिले पल्लेरा गांव का मुमताज मजदूर है। इन दिनों वह पिपरी के अकबर गांव के समीप ईंट भट्ठे में मजदूर कर रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम पानी पीने को लेकर भट्ठे में काम क रहे बुंदल से विवाद हो गया। तीखी झड़प के बाद बुंदल ने साथी रवि, रामबाबू व सदलू के साथ मिल मुमताज को पीट दिया। भट्ठा मजदूरों के बीच मारपीट देख आस-पास मौजूद लोग पहुंचे। बीच-बचाव करते हुए लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद आरोपित हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।