राकेश केशरी
कौशाम्बी। डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अभिलेखों को सुरक्षित भैतिक संग्रहण के लिए रिकार्ड रूम (तहसील अभिलेखागार) में काम्पैक्टर की स्थापना एवं अन्य कार्य (डेवलपमेन्ट आॅफ स्टोरेज एरिया) कराये जाने के सम्बन्ध में तहसील चायल में 18, तहसील सिराथू में 20 तथा तहसील मंझनपुर में 21 काम्पैक्टर स्थापित किये जाने के लिए एवं तत्सम्बन्धित कार्यों के लिए 20 अप्रैंल को जेम पोर्टल पर आॅनलाइन बिड संख्या-जेम /2023/बी/ 3369701 पर अपलोड करते हुए 11 दिनां में सम्बन्धित संस्थाओं से आॅनलाइन निविदा प्रस्तुत किया जाना अपेक्षित है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (भूलेख) ने दी।