राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार की शाम संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई। किशोरी शाम को पड़ोस की रहने वाली सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद भी किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को किशोरी का पिता थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पीड़ित पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। उधर किशोरी के घर से लापता होने के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है।