राकेश केशरी
कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के शीतलाधाम गांव में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर विवाहिता को पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शीतलाधाम की गुड्डी देवी पत्नी हरिओम ने बताया कि पड़ोसी शिवदर्शन से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में कहासुनी के बाद आरोपित ने परिजनों के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए महिला को पीट दिया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित शिवदर्शन,सचिन,सौरभ,मुंशीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।