देश

national

सिराथू विधायक ने क्षेत्र का किया भ्रमण

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने बुधवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर भ्रमण कर जनसंवाद किया। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के भरवारी में स्थित लिटिल ब्लास्म्स स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंची जहां उन्होंने लिटिल ब्लासम स्कूल में बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए अपने विचार रखे इसके बाद भरवारी में स्थित सोनकर बस्ती में लोगो से संवाद किया व उनकी समस्याओं को सुना इसके बाद विसारा,घना का पुरवा, उदिहीन बुजुर्ग आदि गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए जनसंवाद किया। इस दौरान एमएलसी मान सिंह यादव व विधायक पल्लवी पटेल के साथ प्रतिनिधि कमलेश पटेल,विनोद कसेरा,अजय पटेल,आनंद सिंह,डा0 असलम,कैलाश केसरवानी,गुलाम हुसैन,आशीष पासी मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'