राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर बच्चे को स्कूल में शिक्षा मिले व प्रत्येक बच्चे का स्कूल में हो नामांकन, इसी को लेकर बुधवार को सिराथू विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक सद्दी में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान की शुरूवात विशिष्ट अतिथि सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कंपोजिट विद्यालय गिरधरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतेंद्र सोनकर ने सभी अध्यापकों को अपने बच्चों को भी सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने को प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा केवल किताबी ज्ञान न रहे, बल्कि उसे संस्कारयुक्त बनाने का दायित्व शिक्षकों का है। सभी बच्चे नामांकित हो इसका अभियान चलाते रहे। एसआरजी ओमप्रकाश सिंह ने सभी शिक्षक संकुलों को निपुण भारत अभियान की रीढ़ की हड्डी बताते हुए सिराथू विकासखंड को निपुण ब्लाक बनाने को प्रेरित किया। अकादमिक रिसोर्स पर्सन पीयूष त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।अकादमिक रिसोर्स पर्सन सतीश चंद्र शर्मा ने बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने पर बल देते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चे की शिक्षा के प्रति जागरूक किया।एआरपी शचीन्द्र मिश्र ने अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय में ठहराव के लिए प्रेरित किया। एआरपी राजकिशोर शुक्ल ने शिक्षक संकुलों को उत्प्रेरक की भूमिका निभाने को अभिप्रेरित कर निपुण अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सुंदर रंगोली का निर्माण वंदना देवी, गरिमा टण्डन, शालिनी सिंह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले 10 शिक्षक, 10 अभिभावकों एवं छात्रों को सम्मानित कर पुस्तक वितरित किया गया। इस अवसर पर नेवादा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्र, ग्राम प्रधान राजू सोनकर, कार्यक्रम आयोजक शिक्षक संकुल भास्कर मिश्र, सूर्य प्रकाश राय, एआरपी मनोज सिंह, प्रधानाध्यापक अनंत मिश्र, अमित गुप्ता, अनुराग मिश्र, अरुण बाजपेयी सहित विकासखंड के सभी शिक्षक संकुल एवं अध्यापक उपस्थित रहे।