देश

national

बच्चों को नियमित भेजें स्कूल,घर घर होगा एकलव्य: अजय साहू

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कड़ा विकास खण्ड के उच्चप्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में मंगलवार को शत प्रतिशत छात्र उपस्थिति के दृष्टिगत चलाए गए अभियान हर बच्चा एकलव्य नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार साहू ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में अभिभावकों जागरूक करते हुए शिक्षक अजय साहू ने कहा कि हरवर्ग के बच्चों को विद्यालय लाने एवं विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए उच्चप्राथमिक सौंरई बुजुर्ग के कर्मठ शिक्षकों की टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही शासन व विद्यालय स्तर पर बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। ताकि बच्चे नियमित तौर पर विद्यालय आएं तथा विद्यालय द्वारा चलाए गए हर घर एकलव्य नामक अभियान को शत प्रतिशत सफलता मिल सके। अभिभावकों से अपील करते हुए शिक्षक अजय कुमार साहू ने कहा कि आप बच्चो को नियमित विद्यालय भेजें,घर घर एकलव्य सा निपुण विद्यार्थी हमारी विद्यालय टीम देगी। विज्ञान शिक्षक शिवम केशरवानी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने समय समय पर आयोजित ब्लॉक व जिला स्तर के आयोजित विज्ञान प्रतिभा,खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर प्रतिभा को साबित किया है। सभी अभिभावक छात्रों को ससमय नियमित विद्यालय भेजने पर ध्यान दे तो वो दिन दूर नही कि आपका ही कोई संतान डॉ0 कलाम तो कोई कल्पना चावला सा होनहार होगा। और आगे चलकर विद्यालय,गांव व देश का नाम गौरवान्वित होगा। इस दौरान बैठक में कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर अनुराधा पटेल, एसएमसी अध्यक्ष उर्मिला देवी,एनएम स्नेहलता,अभिभावक माया देवी,सुनीता देवी आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम आयोजक अजय साहू समेत विद्यालय स्टाफ वीरेंद्र शंकर,राठौर शशि देवी,शिवम केशरवानी, राजेश शर्मा,योगेंद्र,पूजा,सुनीता,राजकुमार आदि ने सभी अभिभावकों को फूल व माला पहनाकर आभार प्रकट करते हुए शत प्रतिशत छात्र उपस्थित में सकरात्मक सहयोग की अपील की।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'