राकेश केशरी
मोदी वैन के बारे मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी जानकारी
महोत्सव मे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तार से की चर्चा
फोटो-1,2,3
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर लोकसभा कौशाम्बी मे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दिये। साथ ही साथ कौशाम्बी विकास परिषद के तत्वाधान मे आयोजित सांसद खेल स्पर्धा व कौशाम्बी महोत्सव मे होने वाले सांस्कृतिक एवं समाजिक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी दी। मोदी वैन की जानकारी प्रधानमंत्री द्वारा मांगने पर सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि मोदी वैन लगातार अपने-अपने विधानसभाओं के गॉव-गॉव जाकर आमजन मानस के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। मोदी वैन में मोबाइल ओपीडी के साथ ही हाई स्पीड इण्टरनेट व मेडिकल उपकरणों से लैस है तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स है। एक ब्लड सेम्पल से 39 प्रकार की जॉच करके मात्र 10 मिनट में मरीज को रिपोर्ट दे रही है। मोदी वैन मोबाइल फोन (टेलीमेडिसीन) के द्वारा भारत के विख्यात डाक्टरों द्वारा उपचार हेतु सलाह दी जाती है। इसके साथ ही गॉव-गॉव में मोदी वैन टीकाकरण का कार्य भी करती है। साथ ही मोदी वैन भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, नि:शुल्क कोविड टीका करण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार करती है। इसके साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करती है तथा कौशाम्बी महोत्सव मे प्रख्यात कवि डा0 कुमार विश्वास द्वारा तीन दिवसीय रामकथा व सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक विवाह व मेंहदी प्रतियोगिता एवं दिव्यांगजनो को ट्राईमोटर साइकिल वितरण सहित प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टल लगाये जाते हैं। उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।