इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
आठ लोगो की स्थिति गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय किया रैफर
मड़ावरा/ललितपुर। बुन्देलखण्ड ललितपुर जनपद के प्रसिद्ध अंजनी मां मेला कुम्हेडी में आस्था के ज्वारे चढ़ाकर वापिस जा रहा टैक्टर ट्राली समेत पलटा,चाची-भतीजे की पर दर्दनाक मौतप्रा प्त जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील महरौनी के ग्राम कुम्हेडी में मां अंजनी का चैत्र मास में पावन मेला लगता है जहां पर उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आकार आस्था के ज्वारे चढ़ाए जाते,इसी क्रम आज मध्यप्रदेश के सागर की मालथौन तहसील के ग्राम हडली से एक टैक्टर में करीब 3-4 दर्जन श्रद्धालु अंजनी मां मेला में ज्वारे चढ़ाकर अपने गॉव वापिस जा रहे थे कि मदनपुर थाना सीमा में पिपरट की मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरा टैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तारा देवी पत्नी जनक सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष, राजवीर पुत्र राजपाल सिंह उम्र करीब 5 वर्ष निवासी जामूकेशर थाना बांदरी जनपद सागर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही टैक्टर पर सवार सपना पुत्री देवी सिंह उम्र करीब 12वर्ष,शोभारानी पत्नी कैलाश उम्र 44वर्ष,पुष्पा पत्नी जगभान उम्र 50वर्ष,राजाबेटी पत्नी अवसर लोधी उम्र 42वर्ष,बड़ीबहू पत्नी साहब उम्र 51वर्ष,अजय पुत्र निर्भय उम्र 16वर्ष,रामकली पत्नी वकील उम्र 35वर्ष निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर की स्तिथि गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया एवं रांकिता पुत्र देशराज उम्र 19 वर्ष,मलाबाई पत्नी रुलसिंगबज 60वर्ष,नीमबाई पत्नी निर्भय सिंह उम्र 30वर्ष,जनका पुत्र वीरसिंह उम्र 60वर्ष,पुष्पा पत्नी नत्थू उम्र 45वर्ष,लीलाधर पुत्र खुशीलाल उम्र 50वर्ष निवासी हडली तहसील बांदरी जिला सागर को प्राथमिक उपचार के उपरांत घर वापिस भेज दिया।
घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा चन्द्रभूषण प्रताप,तहसीलदार मड़ावरा नरेशचन्द्र,प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान,थानाध्यक्ष मदनपुर अजय कुमार पुलिसबल के पहुँचकर मृतक,एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाये,जहां पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार एवं स्टाप द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।