राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी कोतवाली के एक गांव की युवती को पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया। युवती जब शादी करने की बात करने लगी तो वह मुकर गया। मामले की जानकारी पर पीड़िता परिजनों संग एसपी के पास पहुंचीं। कार्रवाई की मांग की है। करारी थाना क्षेत्र के एक युवती का आरोप है कि पड़ोस के एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद दुराचार करने लगा। डेढ़ साल बाद युवती ने शादी करने की जिद की तो आरोपित मुकर गया। पीड़िता ने प्रेमी युवक की करतूत परिजनों को बताई। इसके बाद पीड़िता के पिता व परिजनों ने आरोपित युवक के घर जाकर शादी की बात किया तो युवक के साथ उसका पिता भी मुकर गया। शिकायत पर आरोपित युवक धमकी देते हुए घर से भगा दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने कई बार कोतवाली में किया पर, कोई सुनवाई नहीं हुई। इलाकाई पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख मंझनपुर पहुंची पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने इंस्पेक्टर को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।