राकेश केशरी
कौशाम्बी।कौशाम्बी थाना क्षेत्र के भीखागर्ग का पुरवा गांव के समीप चाय की दुकान में साथी ने युवक पर खौलती चाय फेंक दिया। हमले में युवक झुलस गया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भीखागर्ग का पुरवा निवासी गुड्डू का गांव के ही बबलू से पुराना विवाद चल रहा है। कहासुनी के दौरान आरोपित बबलू ने चाय की दुकान पर खौलती चाय गुड्डू के ऊपर फेंक दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए जख्मी युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।