राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में पड़ोसी गांव के दबंगों ने अधेड़ की झोपड़ी को जमींदोज कर दिया। झोपड़ी गिराने का विरोध करने पर आरोपित ने अधेड़ को पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महेन्द्र गांव निवासी भुल्लन का पड़ोसी गांव सादिकपुर सेमरहा के प्रदीप सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। बताया कि आरोपित ने साथियों के साथ मिल झोपड़ी गिरा दी। उसने विरोध किया तो आरोपित ने बेटे और मददगारों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपित प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, जय नारायण समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।