राकेश केशरी
जीव जन सेवा मिशन की ओर से लगाया गया था कैंप
कौशाम्बी। सदर ब्लॉक के गुलामीपुर गांव में वृहस्पतिवार को जीव जन सेवा मिशन ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। प्रयागराज के शार्प साईट अस्पताल के चिकित्सको द्वारा 275 लोगों के आंखो की जांच की गई। मोतियाविंद के चिन्हित मरीजो को ट्रस्ट द्वारा जल्द ही आॅपरेशन कराया जाएगा। गुलामीपुर गांव में हर वर्ष जीव जन सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी वृहस्पतिवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रयागराज शार्प साईट आंख अस्पताल के प्रबंधक अभिषेक चैधरी के नेतृत्व में 275 लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच कर दवाएं व चस्मा दिया गया। ट्रस्ट के सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 43 मरीज मोतियाविंद के पाए गए। इन मरीजो को ट्रस्ट द्वारा प्रयागराज ले जाकर फ्री में आॅपरेशन कराएगा। आंखो की जांच करने वालों में वरिष्ठ आॅपटोमेट्रिस्ट प्रवीन तोमर, सौरभ गुप्ता, अनुभव भट्ट, मनीश यादव, अमित त्रिपाठी रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के दिलीप श्रीवास्तव, उमेश केसरवानी, दिलीप गुप्ता, नोबीना सिन्हा, छाया श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव, रीतू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।