राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव के एक युवक से कबूतरबाज ने 80 हजार रुपये की ठगी की। साल भर पहले सऊदी अरब भेजने के नामपर रकम ऐंठा था। वीजा व पासपोर्ट नहीं मिलने पर युवक ने दी गई रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। गुरुवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। खोपा निवासी सोनू ने बताया कि साल पहले करारी के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। इसी दौरान जालसाज ने खुद की सऊदी में अच्छी पकड़ बताते हुए उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। सवा लाख रुपये में वीजा व पासपोर्ट देने का सौदा तय हो गया। इसके बाद सोनू ने दो बार में 80 हजार रुपये दे दिया। रकम देने के बाद जब उसे वीजा व पासपोर्ट नहीं मिला तो उसने रुपये वापस मांगे। आरोपित रकम देने से मुकर गया। दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार को युवक ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। एएसपी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करा दी है।

Today Warta