राकेश केशरी
कौशाम्बी। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटैला गांव में दबंगों ने घर में घुसकर कुनबे को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। इटैला गांव की सुनीता देवी पत्नी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पखवाड़ा भर पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया था। पड़ोसी के घर मोबाइल देख विवाहिता ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों परिवार के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आरोपित पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल विवाहिता के घर में घुसकर कुनबे को पीट दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। दूसरे दिन पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।