राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की विवाहिता का पति से विवाद चल रहा है। इसी अदावत में सोमवार को ससुराल पहुंच आरोपित ने विवाहिता को पीट दिया। मुकदमे में सुलह करने की धमकी दी। थाने में पीड़िता ने मामले की शिकायत की। इछना गांव की रूपा देवी पत्नी राम आसरे ने बताया कि दहेज की खातिर पति ने उसे घर से निकाल दिया था। मायके जाने के बाद विवाहिता ने हरजाना खर्चा का मुकदमा दायर कर दिया। मुकदमा दायर होने से नाराज पति सोमवार को ससुराल पहुंचा और विवाहिता को पीट दिया। परिजनों ने विवाहिता की जान बचाई। थाने में पीड़िता ने मामले की नामजद शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।