राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में दबंगों ने पड़ोसी युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपुर निवासी लवकुश का गांव के ही युवक से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने परिजनों के साथ मिल युवक पर हमला कर दिया। घर के बाहर बैठे युवक को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दबंगों के चंगुल से छूटा युवक थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़ित का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने आरोपित मुन्ना सिंह, मनोज, आदित्य समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।