राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी गांव के नलकूप से सोमवार रात गायब बंदूक गुरुवार शाम पुलिस ने खेत से बरामद कर लिया। किशुनपुर अंबारी निवासी मसूद अहमद ने बताया कि सोमवार देर शाम वह अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक व कारतूस की पेटी लेकर गांव के समीप स्थित नलकूप गया था। बंदूक और पेटी नलकूप में रख कर बगल के खेत में आलू बोरी में भरने लगा था। लौटने पर नलकूप से बंदूक और कारतूस की पेटी नहीं मिली। सुराग नहीं लगने पर मंगलवार सुबह थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार सुबह नलकूप से कुछ दूर पर गेहूं के खेत पानी लगाने गए किसान को खेत के अंदर कारतूस समेत बंदूक पड़ी मिली। जानकारी पाकर खेत पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है।

Today Warta