राकेश केशरी
कौशाम्बी। प्राथमिक विद्यालय नेवादा द्वितीय में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत नव प्रवेश बच्चों को बाल वाटिका कार्यक्रम के तहत टीका लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नेवादा नीरज उमराव ने नव प्रवेश बच्चों को रोली लगाकर आशीर्वाद दिया,उसके बाद कक्षा पांच पास छात्र छात्राओं को उपहार देकर उच्च शिक्षा के लिए विदा किए। विदाई समारोह में उपस्थित अभिभावक,शिक्षक व बच्चे भावुक दिखे सभी ने एक दूसरे के गले लगाया। समारोह में विनोद कुमार सिंह, एआरपी अनुराग पांडे, अनूप उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, विकास मिश्रा, रामगुलाम पाल, सरिता सिंह, संजय कुमार, सुधा सिंह, अभय कुमार सिंह सहित अनेक शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे समारोह का संचालन डॉ0 राम नेवाज सिंह ने किया।