देश

national

अधिकारी की कुर्सी पर बैठे बाहरी व्यक्ति को संघ अध्यक्ष ने निकाला बाहर

Wednesday, April 5, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। बाल विकास परियोजना सरसंवा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जबरन वसूली की शिकायतों और दूसरी समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी संघ सक्रिय हो चुका है। बुधवार को ब्लॉक परिसर के बैठक कक्ष में आयोजित कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों की कुर्सी पर बैठे हुए क्षेत्र के एक व्यक्ति को देखकर संघ अध्यक्ष का पारा चढ़ गया,उस व्यक्ति से बैठक में मौजूद होने के अधिकार पर जवाब तलब करते हुए उसे कक्ष से बाहर कर दिया। घटना से हड़कंप का माहौल रहा,इसके बाद कार्यकत्रियों ने उस व्यक्ति के खिलाफ तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए अध्यक्ष से कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को सरसंवा ब्लाक परिसर के मीटिंग हाल में एक संस्था के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था,हालांकि अधिकांश कार्यकत्रियों को इस कार्यशाला के आयोजन को लेकर पूर्व में जानकारी नहीं दी गई थी। मौके पर पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वहां पहले से मौजूद क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा वसूली की बात को लेकर कहासुनी हो गई,इसकी शिकायत कार्यकत्रियों ने फौरन फोन पर उत्तर प्रदेश महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष माया सिंह से किया,थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची अध्यक्ष को अधिकारियों की कुर्सी पर क्षेत्र का एक व्यक्ति बैठा मिला,जिससे वहां मौजूदगी पर सवाल किया इसके बाद कुर्सी से उठाकर बाहर कर दिया,उसके बाहर निकालते ही कार्यकत्रियों ने अध्यक्ष से अपनी पीड़ा बताते हुए तमाम गंभीर आरोप लगाए,बताया कि कार्रवाई और केंद्र निरीक्षण का भय दिखाकर वसूली की जा रही है,मोबाइल और रिचार्ज की रकम दिए बिना ही पोषण ट्रैकर एप और अन्य ऐप पर जबरन काम करवाया जा रहा है। कई वर्षों से विभागीय भवन नहीं होने की समस्या का निवारण भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं,सरसंवा ब्लाक क्षेत्र के कोटेदारों के द्वारा जुलाई 2021 से आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों का गेहूं चावल नहीं दिया जा रहा है,लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है,राशन नहीं मिलने पर लाभार्थियों की शिकायत पर कोटेदारों के ऊपर कार्रवाई करने के बजाए गलत ढंग से कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्यवाही करके उत्पीड़न किया जा रहा है,आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष ने कहा है कि हालात बहुत खराब है यदि सुधार नहीं होता है तो संघ आंदोलन करेगा। मामले में प्रभारी सीडीपीओ सरसवां सुशील कुमार का कहना है कि सरकारी कार्य की वजह से मैं आज बैठक में मौजूद नहीं था, यदि अधिकारियों की कुर्सी पर क्षेत्र का कोई व्यक्ति बैठा हुआ था तो यह गलत है,मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही होगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'