राकेश केशरी
पीड़ित ने आइजीआरए पोर्टल पर शिकायत कर मुख्यमंत्री से मांगी मदद
कौशाम्बी। म्योहरगांव में आवास के नाम पर वसूली के मामले में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जांच करने वाले अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया था। आगे की जांच अभी जारी है। वहीं, आरोपित ने वीडियो प्रसारित करने वाले को धमकी देना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद युवक डरा सहमा है। उसने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से मदद मांगी है। कौशाम्बी ब्लाक के म्योहर गांव के एक जिम्मेदार पर प्रधानमंत्री आवास के पात्रों से धन उगाही का मामला प्रकाश में आया था। एक आवास के मामले की जांच करने आईं एडीओ आइएसबी अनीता त्रिपाठी के सामने यह मामला आया था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दीं। इस बीच जांच व धन उगाही के राजफाश का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ऐसे में अब आरोपित युवक वीडियो प्रसारित करने वाले युवक को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डरा सहमा युवक फिलहाल प्रयागराज में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा है। गांव में उसकी मां ही अकेली हैं। प्राइवेट नौकरी के कारण घर व गांव से आने-जाने में वह भयभीत रहता है। उसे उसकी मां की सुरक्षा की भी चिंता है। फिलहाल वह महीने भर से अब तक गांव नहीं आया। डीपीआरओ डा0 बाल गोविंद श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत हुई है तो जांच की जाएगी। यदि गांव में तैनात कर्मचारी दोषी मिला तो कार्रवाई होगी।